Menu
blogid : 14266 postid : 15

सात अरब विचार

छोटी छोटी सी बाते
छोटी छोटी सी बाते
  • 49 Posts
  • 191 Comments

जब चलते चलते,

मेरी कलम रुक जाती है,

इन विचारो की लड़ाई मे,

कशमकश की जीत  हो जाती है,

तभी जिन्दगी की,

एक सूक्ति सामने आती  है,

दो लोगो के मतभेद मे,

जीत  तीसरे की हो जाती है,

बस आज विचारो ने,

लोगो की जगह ले रखी है,

गर मै  ये कह दू,

तो कोई अपनी,

अवहेलना न सझना,

सडक पर इंसान नहीं,

विचार चल रहा है,

सात  अरब विचारो से भरा हमारा संसार है,

पर फिर भी,

सत्यता से अनभिग्य,

अब मै  मुस्कुरा उठा हु,

क्योकि,

मेरी कलम, 

इसीलिए  रुक जाती है,

हां

इसीलिए.

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply