Menu
blogid : 14266 postid : 580225

मुझे एक मुल्क चाहिए

छोटी छोटी सी बाते
छोटी छोटी सी बाते
  • 49 Posts
  • 191 Comments

मुझे एक मुल्क चाहिए

मुझे एक मुल्क चाहिए,
सिले हुए होठों को,
बोलने का अधिकार चाहिए,
जीने का,
समझने का,
अपनी जिन्दगी खुद से,
व्यवस्थित करने का,
मार्ग चाहिए,
मुझे एक मुल्क चाहिए,
जहाँ आजादी-आजादी की रट नहीं,
आजादी का प्रस्तुतिकरण हो, 
सड़े जुराब सी बदबू करती,
मानसिकता से निजात चाहिए,
मुझे एक मुल्क चाहिए,
ज्ञान को प्रोत्साहन,
युवा देश को,
युवा नेतृत्व चाहिए,
भद्र एवम भद्दे नेताओ से,
अलगाव चाहिए,
गहरी खाई मे गिरते देश को,
बचाने वाला चाहिए,
मुझे एक मुल्क चाहिए,
मुझे अच्छी नींद,
शांत मन,
चैन-सुकून,  
स्वच्छ समाज,
स्वस्थ सोच,
नैतिकता की उची ईमारत,
अस्तित्व की पहचान,
वक्त का रुझान,
सरहदों का मिलान,
एकता और सदभाव चाहिए,
मुझे एक मुल्क चाहिए,

यतीन्द्र पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply