Menu
blogid : 14266 postid : 686169

अगर्भित

छोटी छोटी सी बाते
छोटी छोटी सी बाते
  • 49 Posts
  • 191 Comments

अगर्भित

 
गले में फसीं हड्डी सा ये सच है,
बौखलाएं इंसान कि वो प्रजाति,
नेता नहीं अधजन्मा,
विकृत,
व्यक्तित्व है.
माँ के आँचल को छलनी किया,
अलगाव,
भेदभाव,
विभाजन,
का ही पाठ किया,
वो कुरूप है,
अधर्मी है,
मृत्यु को भी खौफ है उससे,
वो हमारे ही चारित्रिक परिणाम का नतीज़ा है,
वो भयानक है,
वहसी है,
वो नेता नहीं,
नाकाम…
अगर्भित… 
व्यक्तित्व है.

यतीन्द्र पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply