Menu
blogid : 14266 postid : 1315641

आज मेरा जन्मदिन है

छोटी छोटी सी बाते
छोटी छोटी सी बाते
  • 49 Posts
  • 191 Comments

आजमेराजन्मदिनहै,

पर,

मैंख़ुशनहीं।

हैमेरी२८वीवर्षगाँठ,

परमैंख़ुशनहीं।

यतींद्र…..

भोझिलहैविचारोंसे,

असंतुलनसे,

द्रवितहैं,

कुरूपतासे,

जानकरभी,

अनभिज्ञहैं,

वास्तविकतासे।

मैंख़ुशक्यूँनहींहूँ ?

मैंख़ुशक्यूँनहींहूँ ?

एकहीप्रश्ननहींयें,

अनगिनतबातेंहै

कुछकहनेको,

हरपल,

शब्द

मुझेतलाशतेंहै।

परअबमेरी

रूहभीमुझसेबातेंकरतीनहीं,

सहमीसहमीसी

इधरउधर

मँडरातीहै।

कहीकुछ,

व्याख्यितकरनेकोनाकहदूँ,

शायद,

इसीअसमंझसमें,

रहतीहै

मेरीकहीवैचारिकबातोंको,

सुनकरभी,

अनदेखाकरतीहै

अबतोमेरीरूहभी,

मुझेहँसतानहींदेखपातीहै

आजमेराजन्मदिनहै,

परमैंख़ुशनहीं,

मेरीज़िंदगीकिसी,

रहस्यमयीकिताबसेकमनहीं।

टूटकरगिरताआसमानसेवोतारा ,

एकफ़रियादलाताहैं,

बहुतऊपरजानेपर,

गिरनेंकाडरहै,

येबातसमझताहै।

विषमताकीमेरीयेदुकान,

हरपलखुलीनहींरहतीं,

यतींद्रकीक़लमभी,

अबमाहौलऔरमाक़ूलहोने,

परहीनिकलती।

सत्यकापरिचायक,

क़लमकासिपाही,

ख़ुदकोकहनेवालामैं,

बसयहींसमझनहींपाया,

कीएकहीज़मीन,

एकहीआसमान,

इतनेटुकड़ोंमेंक्यूँ ?

एकरक्तएकहीरंग,

अनावश्यकबहतेंक्यूँ ?

जिसदिनयेगोपनीयता,

हरचरित्रसमझजाएगा,

उसदिन, वोपलयतींद्र, औरउसकी

रूहकीदूरियाँघटाँजायेगा।

परअभी

मेरारक्ततोकालाहीहैंशायद,

इसलिएमैंसंतुष्टनहीं,

आजमेराजन्मदिनहै,

पर

मैंख़ुशनहीं

हैमेरी२८वीवर्षगाँठ,

परमैंख़ुशनहीं

यतींद्र

आजमेराजन्मदिनहै।

आप इस कविता को मेरे youtub  चैनल पर मेरी आवाज में सुन सकते है आप सभी लेखको के आशीर्वाद से और जागरण जंक्शन के इस मंच से में बेहद लगाव रखता हूँ अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखे
नीचे दिए लिंक पर क्लीक करके आप मेरे चेंनल  पर जा सकते है ये पूरी तरह मेरे द्वारा बनाया गया है अगर आपको पसंद आये तो पसंद जरूर करे और ज्यादा पसंद आये तो share और sabscribe  बुट्टन पर अवस्य क्लिक करे
https://youtu.be/PTsut_a01dk
Tags:               

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply